🔹 सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन गढ़वा बस स्टैंड में लगा शिविर, आँखों की जाँच के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कर चालकों को बांटे गए चश्मे
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शनिवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। *सीख से सुरक्षा और तकनीक से परिवर्तन* अभियान के क्रम में गढ़वा बस स्टैंड में वाहन चालकों के लिए *नि:शुल्क नेत्र एवं व्यापक स्वास्थ्य जाँच शिविर* लगाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों का नियंत्रण न केवल अनुभवी हाथों में हो बल्कि शारीरिक रूप से स्वस्थ और सही दृष्टि वाले चालकों के पास हो।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने चालकों का सघन विजन टेस्ट और कलर एक्यूरेसी टेस्ट किया। इसके साथ ही चालकों के सामान्य स्वास्थ्य की जाँच के लिए *ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स और हीमोग्लोबिन की भी विस्तृत जाँच* की गई ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस का सटीक आकलन किया जा सके। जाँच के दौरान जिन चालकों की दृष्टि में दोष पाया गया उन्हें मौके पर ही नि:शुल्क चश्मा और दवाइयां प्रदान की गईं। इस अवसर पर डॉ० विकास केशरी ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर चालक अपनी शारीरिक समस्याओं और आँखों की कमजोरी को नजर अंदाज करते हैं जो आगे चलकर बड़ी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षित सफर के लिए शारीरिक फिटनेस और सही विजन ही पहली और सबसे अनिवार्य शर्त है।
कार्यक्रम में उपस्थित सडक सुरक्षा प्रबंधक ने चालकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सड़क पर आपकी एक छोटी सी सजगता दूसरों का जीवन बचा सकती है। अभियान को सफल बनाने में सडक सुरक्षा प्रबंधक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। परिवहन विभाग ने इस दौरान अपना लक्ष्य साझा करते हुए बताया कि विभाग वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों को 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए संकल्पित है। इसके लिए पूरे जनवरी माह में जागरूकता रथ और विद्यालयों में सुरक्षा पाठशाला जैसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सडक सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा और विनय रंजन तिवारी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का सार सतर्कता सुरक्षा और समझदारी के मंत्र पर केंद्रित रहा जिसे सभी चालकों ने आत्मसात करने का संकल्प लिया।










