- झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति का गढ़वा जिला आगमन
- लंबित अनुकम्पा आधारित नियुक्ति, पेंशन व अन्य मामलों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित
- सभी संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का दिया निदेश
**************************************
गढ़वा। झारखंड विधान सभा की सदाचार समिति का आज गढ़वा जिला आगमन हुआ। समिति के आगमन पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत गढ़वा परिषदन के सभा कक्ष में सदाचार समिति की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति एवं मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह ने की।

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। समिति द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, कार्यालयीय कार्यप्रणाली, जनसेवा से जुड़े विषयों तथा अधिकारियों एवं कर्मियों के नैतिक आचरण से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों से उनके-अपने विभागों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। समिति ने योजनाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन, आमजन से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, तथा समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया। साथ ही विभागों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा ने समिति को जिले में संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुशासन, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों द्वारा नियमानुसार कार्य किया जा रहा है।

बैठक के समापन पर सदाचार समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा आवश्यक सुझाव भी प्रदान किया एवं सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संजय प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रमेश कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धीरज प्रकाश, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री धर्मेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंकज कुमार गिरि सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान एवं कर्मी उपस्थित थे।











