● उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
● पीड़ितों को सहायता अनुदान राशि देने का लिया गया निर्णय
आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय सांसद एवं माननीय विधायक सदस्यों के प्रतिनिधिगण समेत जिला स्तर के पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के अन्तर्गत आहूत जिला स्तरीय इस बैठक में जिले के विभिन्न 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 71 मामले प्राप्त हुए जिन पर अनुसंधान उपरांत पीड़ितों को सहायता अनुदान की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश द्वारा बताया गया कि पीड़ितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान हेतु कुल लगभग 24 लाख रूपये की आवश्यकता है परन्तु वर्तमान में कुल 58 पीड़ितों को अनुदान राशि स्वीकृत किया गया, जिनमें स्वीकृति प्राप्त सभी पीड़ितों को स्वीकृत अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया है।

उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, पलामू लोकसभा के माननीय सांसद प्रतिनिधि, माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि, माननीय विधायक विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, रुद्र प्रताप अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा समेत अन्य लोग उपस्थित थें।










