01 जुलाई 2024 से Revamped CRS Portal लागू करने संबंधी कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक- 02.07.2024 को उपायुक्त-सह-जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), गढ़वा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई। ऑनलाईन जन्म-मृत्यु निबंधन/प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन Revamped CRS Portal की प्रक्रियाओं एवं RBD (Amendment) Act, 2023 के सभी धाराओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दी गयी। यह प्रशिक्षण संजीव कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), गढ़वा के द्वारा दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि आम जनता द्वारा घटित जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का निबंधन हेतु सूचना मोबाईल द्वारा dc.crsorgi.gov.in पर General Public में Login कर घटना से संबंधित क्षेत्र के निबंधक को कहीं से/ किसी भी समय ऑनलाईन रिर्पोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। आवेदन का ट्रैकिंग भी करने की सुविधा dc.crsorgi.gov.in पर उपलब्ध है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला- गढ़वा अपने-अपने कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ उपस्थित थें।