गिरिडीह : जिला में गांडेय थाना क्षेत्र के झरघट्टा में एक पती ने पत्नी की हत्या कर उसने भी जान दे दी। मृतका के पति का शव गांव के समीप ही एक पुल के नीचे मिला है। मृतक का नाम भादू हेंब्रम और उसकी पत्नी बहामुनि बताया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी मच गयी।
सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के अलावा गांडेय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने देखा कि भादू हेंब्रम का सिर पत्थर से टकराया हुआ है जिसके कारण काफी खून बह गया। यहां के बाद एसडीपीओ उस कमरे में पहुंचे जहां पर बहामुनि का शव पड़ा था। उन्होंने देखा कि महिला के सिर पर चोट है और काफी खून जमीन पर फैला हुआ है। इसके बाद एसडीपीओ ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
इस बाबत मृतक पति-पत्नी की 9 साल की बेटी ने बताया कि रविवार की रात को उनके माता-पिता के बीच में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने मां की हत्या कर दी। उसके पिता ने उस बच्ची पर भी वार किया। एसडीपीओ ने घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। मामले की जांच के बाद एसडीपीओ ने कहा कि महिला की हत्या हुई है और महिला के पति का शव पुल के नीचे मिला है।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि झगड़ के दौरान उसके पति ने संभवतः पत्नी को जान से मारने के बाद वो पुल से कूदकर जान दी है। दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।










