खबर सिमडेगा से है जहां एक युवती ने केवल समोसे के लिए आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कर्म पूजा के पारन के दिन युवती को समोसा खाना था मगर उसकी मां ने मना कर दिया। युवती अपने दोस्तों के साथ समोसा खाने जाना चाहती थी उसने जब मन से इजाजत मांगी तो मन समोसा खाने को जाने नहीं दिया और किसी बात पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मंगलवार की सुबह उसने करमा विसर्जन करने के बाद पारण भी किया। इसके बाद वह अपनी मां को बोलने लगी कि वह समोसा खाने के लिए वीरू जाएगी। जिस पर उसकी मां ने उसे मना कर दिया। इसके बाद वह खुद को एक कमरे में बंद कर ली और अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर इस घटना से अनजान उसकी मां खाना बनाती रही। मां खाना बन जाने के बाद जब उठकर अपनी बेटी को बुलाने के लिए गई तो वहां उसे फांसी पर झूलता हुआ देखा, तो घर में कोहराम मच गया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग तुरंत वहां जुटे और पूजा को फांसी के फंदे से उतर कर तुरंत सदर अस्पताल लेकर आए।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करती है। बताया गया कि मृतका पूजा कुमारी कस्तूरबा गांधी स्कूल सिमडेगा में दसवीं की छात्रा थी। इस बार इसे मैट्रिक का एग्जाम लिखना था।