युवाओं को मिलेगा रोजगारः झारखंड में रोजगार का मुद्दा हर दिन सड़क से सदन तक गूंज रहा है. लेकिन, शायद अब इस पर विराम लग जाये. क्योंकि, झारखंड सरकार अप्रैल महीने में कई विभागों के रिक्त पद को भरने वाली है. इसकी कवायद भी शुरू कर दी गयी है.
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जो भी दुविधा थी, उसे दूर कर लिया गया है. उनके विभाग में दो हजार से ज्यादा पद खाली है….सरकार 2023 में लाखों युवाओं को रोजगार देने में सफल होगी.
वहीं, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के बारे में हमेशा सोचती है. मैं हमेशा युवाओं को रोजगार देने के बारे में सीएम से बात करती रही हूं. पिछली सरकार ने जो गलतियां की थी, उसे, सुधारने में थोड़ा वक्त तो लगेगा. पिछली सरकार की वजह से युवा कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर होते थे. लेकिन, अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा.