ऑस्कर लाने पर फिल्म “RRR” की टीम को राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने ऑस्कर मिलने ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को बधाई दी है. राज्यपाल ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि ये देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई. आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवांनित किया है.
झारखंड के फिल्मकार मेघनाथ ने कहा कि झारखंड के कहानियों में भी ऑस्कर दिलाने की ताकत है. यहां की कई कहानियां अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकती है.