ओटीटी अब इंटरटेनमेंट का नया प्लेटफॉर्म बन चुका है. यही वजह है की बड़े-बड़े निर्माता, निर्देशक, स्टार इससे जुड़ते जा रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ रहा है मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली का. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अब भंसाली वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उनके डायरेक्शन में वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आ रही है. इसका फर्स्ट लुक वीडियो आ गया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. इस लुक ने ही सभी को क्रेजी कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है. ये वेब सीरीज NetFlix India पर रिलीज होगी. इस से पहले भंसाली ने स्टार प्लस के लिये ‘सरस्वतीचंद्र’ तैयार किया था. जो 2013-14 में प्रसारित हुआ था.
Sanjay Leela Bhansali’s grandeur combined with their talent and elegance. Tell us a more iconic duo, we’ll wait 😌#Heeramandi is coming soon only on Netflix! pic.twitter.com/Peoi6JESuj
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2023