रांची. रिम्स में शासी परिषद की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नाराज हो गये। उन्होंने रिम्स डायरेक्टर को भी फटकार लगा दी। साथ ही इमरजेंसी विभाग में एक को सस्पेंड कर दिया।
रिम्स के निदेशक कार्यालय में शासी परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई है। बैठक में शासी परिषद के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सांसद संजय सेठ, स्थानीय विधायक समरी लाल, रिम्स के निदेशक कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक हीरेन बिरुवा सहित सभी अधिकारी मौजूद है। साशी परिषद की 55वीं बैठक में रिम्स के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हॉस्पिटल पेशेंट केयर एलवांस (HPCA) को लेकर चर्चा हुई।