दिल्लीः शराब नीति मामले में सीबीआई केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. सोमवार को कोर्ट ने सीबीआई को फिर से सिसोदिया की 14 दिनों की रिमांड दे दी. जांच एजेंसी ने सिसोदिया को 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सिसोदिया को सात दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था. पूछताछ के बाद 20 मार्च को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. यहां से उन्हें, ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.