राजधानी रांची के बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड मामले में मधुमिता सरकार को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है… मधुमिता सरकार पिछले जून माह से ही जेल में बंद थी…सामूहिक आत्महत्या कांड की आरोपी मधुमिता सरकार को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी…. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच में मामले की सुनवाई हुयी…पेटीशनर की ओर से एडवोकेट मास्टर आकाश वहीं सरकार की ओर से पक्ष रख रही स्नेहलिखा भगत की बहस सुनने के उपरांत यह फैसला लिया गया …मधुमिता पर आरोप है कि उसकी प्रताड़ना की वजह से छह लोगों की जान गई…थी

क्या है पूरा मामला?
साल 2016 में एक बड़ा मामला हुआ था जिसमें 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी.दरअसल रांची के कोकर स्थित रिवर्स अपार्टमेंट में अचानक एक दिन सनसनी फैल गई जब एक घर से एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि पूरे छह लोगों की लाश पड़ी मिली.बताया जाता है कि सुकांतो सरकार को कथित रूप से ब्लैकमेल किया जा रहा था और बहू की प्रताड़ना से सुकांतो अजीज आकर सभी को मौत की नींद सुलाने की साजिश रची. डॉक्टर सुकांतो सरकार ने परिवार के सभी सदस्यों को जहरीली इंजेक्शन देकर मार दिया और बाद में खुद चाकू से अपने को मारकर मौत की नींद सो गए. मरने वालों में मधुमिता का पति, उसकी बेटी, गोतनी और उसकी बेटी डॉक्टर और उनकी पत्नी शामिल थे.इस दर्दनाक घटना का आरोप सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता सरकार पर लगा था.वह बहुत दिनों तक फरार थी. इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया था. काफी समय तक मधुमिता सरकार पुलिस की चंगुल से फरार थी लेकिन पिछले जून में उसे पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था…