लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास होटल व्यवसायी प्रदीप साहू की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. गुरुवार सुबह रांची- लोहरदगा मुख्य के सड़क किनारे शव फेंका मिला. इधर हत्या के विरोध में कुडू में दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद रखीं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया.