Salman Khan On OTT : सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। सलमान की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है, जिसके चलते अक्सर भाईजान का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता रहता है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने एक अवॉर्ड्स शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें सलमान ने ओटीटी कटेंट को लेकर खुलकर बात की है। सलमान ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की काफी जरूरत है।
गाली गलौज, अशलीलता और इंटीमेट सीन्स पर लगे पाबंदी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार सलमान खान से ओटीटी कंटेट को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर दंबग खान ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया। सलमान ने कहा है कि- ‘मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप बेहद जरूरी है। ये गाली गलौज, अशलीलता और इंटीमेट सीन्स पर पाबंदी लगनी चाहिए। 15 से लेकर 16 तक के बच्चे भी कहीं न किसी इसे देखते हैं। अगर आपकी बेटी हो और वो ये सब देखे तो आपको कैसा लगेगा। मेरे हिसाब से इसके लिए सेंसरशिप का इंतजाम किया जाना चाहिए। साफ सुथरा कंटेट रहेगा तो और भी कई गुना ज्यादा चलेगा और लोग इसे देखना पसंद करेंगे।’ इस तरह से सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म व्लेगैरटी को लेकर अपनी राय रखी है। मालूम हो कि सलमान से पहले कई सेलेब्स भी इसी मुद्दे पर अपनी आपत्ति जता चुके हैं।
सलमान खान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan 21 अप्रैल को होगी रिलीज
लंबे वक्त से फैन सलमान खान की फिल्मों की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) में भाईजान के कैमियो ने फैंस का पैसा वसूला कराया। अब सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की जान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि 21 अप्रैल को सलमान की किसी का भाई किसी जान सिनेमाघरों में रिलीज होगी।