रांची: मेडिका अस्पताल में इलाजरत डॉ अंचल कुमार की ओर से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है. इस वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. जल्द ही काम पर लौटूंगा. दरअसल, रांची के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ और गुलमोहर अस्पताल के संचालक डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया था. अपराधियों ने बरियातू जयप्रकाश नगर स्थित उनके घर घुस कर उनके साथ गाली-गलौज की फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे. चोट की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया है. डॉ अंचल कुमार के साथ मारपीट करने वाले कौन लोग थे. इसके पीछे की वजह क्या है, सदर थाना की पुलिस की इसकी जांच कर रही है. आसपास लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के पहले दिन दिखा ट्रेलर, पूरी पिक्चर अभी बाकी है…