मुंबई में INDIA गठबंधन की दूसरे दिन भी बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खासतौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं, इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. मुंबई की इस बैठक में इस गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की बात कही जा रही है. इस दौरान एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कई नेता शामिल किए गए हैं.
खड़गे का मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद का स्पेशल सेशन क्यों बुलाया है हमें नहीं पता. मणिपुर जल रहा था तो तब स्पेशल सेशन नहीं बुलाया, कोरोना में लोग परेशान थे तब नहीं बुलाया, फिर अब क्या हुआ. वे तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस मीटिंग को सभी नेताओं ने अच्छे से चलाया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं. उन्होंने (भाजपा) पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की. मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे.
बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो अभी केंद्र में हैं वो जाएंगे, वो हारेंगे. उन्होंने मीडिया पर कब्जा कर लिया है. उन्हीं की खबरें छपती हैं. जैसे ही वो हारेंगे तो प्रेस वाले भी आजाद हो जाएंगे. जो आपका मन करेगा फिर आप वो लिखना. वे देश का इतिहास बदलना चाहते हैं, ऐसा हम नहीं होने देंगे. हम तैयार हैं, चुनाव भी समय से पहले हो सकता है.