रांची : सेना जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन को आवेदन के बावजूद मोहलत नहीं मिली। ईडी ने एकबार फिर से समन भेज हाजिर होने को कहा है। ईडी ने कल यानि 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे छवि रंजन को बुलाया है। बता दें कि ईडी ने एक हफ्ते में तीसरी बार समन भेजा है।
इस बार नहीं आए तो बढ़ेगी मुश्किलें
सूत्रों के मुताबिक मामले में गिरफ्तार जमीन दलालों से क्रॉस क्वेश्चनिंग कराई जा सकती है। साथ ही अगर 24 अप्रैल को भी छवि रंजन उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
एक हफ्ते के अंदर तीसरा समन
गौरतलब है कि एक हफ्ते के अंदर रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को ईडी की ओर से तीसरी बार नोटिस भेजा गया है। सबसे पहले 17 अप्रैल को समन भेज उन्हें 21 अप्रैल की सुबह 11 बजे हाजिर होने को कहा था। लेकिन छवि रंजन ने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्तों का वक्त मांगा था। लेकिन ईडी ने इसे अस्वीकार करते हुए उसी दिन शाम 4ः00 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। लेकिन छवि रंजन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से बताया कि वो शहर के बाहर हैं ऐसे में ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकते। आगे जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वो हाजिर होंगे।
मामले में 7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि लगभग 4.5 एकड़ सेना की जमीन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद बिक्री के इस मामले में बीते 13 अप्रैल को आईपीएस छवि रंजन और उनके रिश्तेदारों समेत उनके करीबियों के रांची, जमशेदपुर, आसनसोल समेत 22 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने कई दस्तावेज बरामद किये थे। मामले में बड़गाईं के सीआई समेत कई जमीन द लालों को गिरफ्तार भी किया था। इनमें बंगाल के आसनसोल निवासी कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानू प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल है।