रांची : जमीन घोटाले मामले में आखिरकार आईएएस छवि रंजन को ईडी कार्यालय जाना ही पड़ा। इससे पहले उन्हें दो बार समन भेजा गया था लेकिन वे समय पर उपस्थित नहीं हुए। जब तीसरी बार उन्हें नोटिस भेजा गया तो आज वे दफ्तर पहुंचे। रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला में आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है।
बता दें कि राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रहा है। मामले में ईडी ने तीसरी बार आईएएस छवि रंजन को फिर से समन भेजा है और पूछताछ के लिए आज यानी 24 अप्रैल को ईडी कार्यालय में 11 बजे तक पेश होने को कहा था। हालांकि इस बार वे ईडी के जोनल कार्यालय पहुंच चुके हैं।
ईडी ने कब-कब भेजा समन
बता दें कि ईडी ने इससे पहले छवि रंजन को 17 अप्रैल को समन भेजकर 21 अप्रैल (शुक्रवार) को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, वे नहीं पहुंचे थे। ईडी ने आईएएस छवि रंजन को शुक्रवार को भी समन भेजा था और शुक्रवार को ही शाम करीब 4 बजे ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था, बावजूद वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वहीं, इससे ठीक पहले आईएएस छवि रंजन के वकील ने ईडी दफ्तर पहुंचकर उनके ईडी दफ्तर में पेशी के लिए मई के पहले हफ्ते का कोई समय देने का आग्रह किया था. लेकिन ईडी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।