ICC World Test Championship Final 2023 : लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। एलेक्स कैरी अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 69 गेंदों में 48 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 43 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए सिराज ने 4 विकेट लिए। उन्होंने 28.3 ओवरों में 108 रन दिए। शमी ने 29 ओवरों में 122 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट लिए। जडेजा को एक सफलता हाथ लगी। उमेश यादव को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।