रांची. आज हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसमें मेडिकल प्रोटेक्शन बिल सहित कुल 40 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरी तरह बैलेंस करके यह मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लाया गया है, जिसमें जनता के भी हितों का ख्याल रखा गया है। साथ ही डॉक्टरों की भी हितों का ख्याल रखा गया है।