रांचीः झारखंड विधानसभा में सोमवार को एक बार फिर सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने सरना धर्म कोड के महत्व और राज्य के आदिवासी समुदाय की लगातार उठती मांग का हवाला देते हुए प्रस्ताव केंद्र को भेजने के लिए सदन से सहमति मांगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है. आदिवासी सरना समुदाय कई साल से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने सदन में बताया कि आदिवासियों की जनसंख्या क्यों कम हो रही है.