छठ पर्व के मद्देनजर आवश्यक निर्देश
छठ पर्व 2023 के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न का किया निरीक्षण, घाटों के अच्छे से साफ-सफाई कराने समेत दिए कई आवश्यक निर्देश। छठ पर्व 2023 के मद्देनजर आज उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा सामूहिक रूप से नगर परिषद गढ़वा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
साफ सफाई पर विशेष ध्यान
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने फ्रेंड्स क्लब छठ घाट, स्टूडेंट्स क्लब छठ घाट, जय देवी संघ छठ घाट, टी ग्रुप छठ घाट, सहिजना छठ घाट एवं कल्याणपुर स्थित छठ घाट पहुंच साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट की अच्छे से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को अच्छे से घाटों की सफाई करवाने का निर्देश दिया गया।
वहीं छठ पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने छठ घाट समितियों से अपील किया कि वह घाटों पर अत्यधिक ध्वनि वाले यंत्र यथा डीजे का इस्तेमाल न करें जिससे ध्वनि प्रदूषण से श्रद्धालुओं को समस्या हो। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसे पूरी निष्ठा एवं शालीनतापूर्वक मनाए।
इस मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कई अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा विजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा सुशील कुमार, अंचल अधिकारी, गढ़वा मयंक भूषण समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।