रांची. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान सदन में विधायक सरयू राय ने कहा है कि सदन में गलत जवाब देने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सीएम का संरक्षण प्राप्त है। दरअसल, विपक्ष के हंगामे में कारण सरयू राय सदन में अपनी बात नहीं रख सके। प्रश्न काल के दौरान स्पीकर ने सरयू राय का नाम पुकारा। जैसे ही सरयू राय पूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए। विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।
दोबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सरयू राय अपनी जगह पर खड़े होकर जवाब की मांग करने लगे। इस बीच हंगामे के बीच शून्यकाल चल रहा था। हंगामा शांत होने के बाद फिर सरयू राय ने अपनी जगह पर खड़े होकर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सदन में गलतबयानी कर रहे हैं। उनके खिलाफ अवमानना का मामला दिया है। फिर वह गलत जवाब लेकर आये हैं। सरयू राय जवाब नहीं मिलने से नाराज दिखे।
उन्होनें कहा कि इसका मतलब है कि आसन से भी मुझे संरक्षण नहीं मिल रहा है। उन्होनें यह भी कहा कि लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है। इसके बाद उन्होंने सदन का बहिष्कार कर दिया।