India Pakistan Players Clash : सैफ कप (SAFF Cup 2023) में बुधवार को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। मैच में बड़ा हाइ-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, इस मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा था। बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल
भारत-पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे सैफ कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के आपस में उलझने का वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, मैच में हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिली।
आपको बता दें कि SAFF चैंपियनशिप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था। प्रतिद्वंद्विता चाहे क्रिकेट में हो या किसी अन्य खेल में, भारत और पाकिस्तान का नाम सुनते ही एक अलग ही एहसास होता है। इस बीच, पाकिस्तान फुटबॉल टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आई हुई है और पाकिस्तान का पहला मैच भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाफ है, क्योंकि दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। हालांकि, मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच SAFF चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने 4-0 से जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान फुटबॉल टीम को मेजबान टीम ने खाता खोलने की इजाजत नहीं दी। इसके साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी हैट्रिक बनाई है। इसके साथ ही छेत्री पाकिस्तान के खिलाफ गोल की हैट्रिक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं।