महिला टी-20 वर्ल्डकप में वीमेंस इन ब्लू बुधवार को वेस्टइंडीज के सामने खेलेंगी. पहले मैच में पाकिस्तान को पस्त करने के बाद भारतीय महिलाएं पूरे जोश में हैं. वहीं IPL की तर्ज पर पहली बार होने जा रहे वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा ने इस जोश को और बढ़ा दिया है. पहले मैच में चोट की वजह से प्लेइंग एलेवन से बाहर रही स्टार ऑपनर बैटर स्मृति मंधाना भी बुधवार को इंडीज के खिलाफ मैदान में खेलती दिख सकती हैं.
आंकड़ों में टीम इंडिया ‘दबंग’
आंकड़ों की जुबानी नजर डालें तो भारतीय लड़कियां वेस्टइंडीज पर भारी नजर आती हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में से सभी को टीम इंडिया ने जीता है. वहीं कैरेबियन वीमेंस की बात करें तो भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों लगातार 5 मैचों से ये हारती चली आ रही हैं. विश्वकप के पहले मैच में भी अंग्रेजों के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था.
अंक तालिका में नंबर वन पर नजर
अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहती है, तो फिर ग्रुप-2 की अंक तालिका में इंग्लैंड को पछाड़ नंबर वन पर जाने के भी चांसेज हैं. इंग्लैंड की टीम ने भी अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है. और अगला मुकाबला भी इन दोनों टीमों यानि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 18 फरवरी को खेला जाना है.