भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर पर पायलट और को-पायलट सवार थे.
पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुवाहाटी में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजकर पंद्रह मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से चीता हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था.
पिछले साल भी क्रैश हुआ था चीता हेलिकॉप्टर
पिछले साल भी इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर तवांग के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी थी. जबकि, दूसरा पायलट घायल हो गया था.
पिछले छह सालों में सेना के 18 हेलिकॉप्टर क्रैश
इंडियन आर्मी के 18 हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं. पिछले साल 17 दिसंबर को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट ने ये जानकारी दी थी. इसके बाद, तीन और हेलिकॉप्टर हो चुके हैं.