इंटर की परीक्षा में पापा की परियों ने मारी बाजीः बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है. इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में 82.74 प्रतिशत, कॉर्मस में 93.95 प्रतिशत और साइंस में 83.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इंटर साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 परसेंट के साथ टॉप किया. आर्ट्स में मोहते देसा ने 95 परसेंट के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जबकि, कॉर्मस में सौम्या और जगदीश कुमार पाठक 95 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे.
वहीं, साइंस स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर रहे हिमांशु कुमार ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर रहे शुभम चौरसिया को 472 अंक मिले हैं. आर्ट्स में कुमारी प्रज्ञा 94 परसेंट अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. सौरभ कुमार 93.8 परसेंट के साथ तीसरे पायदान पर रहे. कॉमर्स में रजनीश कुमार पाठक और भूमि कुमारी 95 और 94.8 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
बिहार बोर्ड टॉपर्स के लिए इनामों की सौगात: बोर्ड ने बिहार इंटर परीक्षा में शीर्ष स्कोर को एक लाख का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर देने की घोषणा की.
तीनों स्ट्रीम में रैंक 2 को 75,000 नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और किंडल मिलेगा, जबकि तीसरे रैंक वालों को 50,000 नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और किंडल मिलेगा.
चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर आने वालों को भी बोर्ड 25,000 नकद पुरस्कार और एक लैपटॉप देगा.
इतना ही नहीं, इंटर पास करने वाली सभी लड़कियों को राज्य सरकार 25-25 हजार रुपये देगी. तीन अप्रैल से पोर्टल ओपन कर दिया जायेगा. जिसका रिजल्ट आ जायेगा वही इसमें जानकारी भर सकेंगे. पोर्टल में बैंक अकाउंट के डिटेल भरने होगें. अगली बार से परीक्षा का फॉर्म भरवाते समय ही बैंक अकाउंट का डिटेल ले लिया जायेगा.