रांची. ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन किया था। इसके बाद तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे। यहां सीबीआई दफ्तर में सीबीआई के अधिकारी तजेस्वी से पूछताछ कर रहे हैं।