रांची. आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू हो रहा है। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे।
आईपीएल के 16वें सीजन में दोपहर के मैच 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे। इस बार आईपीएल में मैच होम अवे फॉरमेट में खेले जाएंगे। आईपीएल में सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदानों पर और 7 मैच दूसरे मैदानों पर खेलेंगी। आईपीएल 2023 का महाकुंभ 52 दिनों तक चलेगा। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए 10 टीमें जंग करती हुए नजर आएंगी।
इस बार वायकॉम18 ने कुछ अलग करने का फैसला किया है। वायकॉम18 पर आईपीएल 2023 फैंस 11 भाषाओं में देख सकेंगे। इन भाषाओं में भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भोजपुरी भाषा में फैंस देख पाएंगे।