चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली प्रांगण में राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यक्रम का उद्घाटन करना था. लेकिन अंत समय में सूचना मिली की सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए इटखोरी नहीं आ रहे हैं. इसके बाद राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उद्घाटन का जिम्मा संभाला.
सीएम हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया था. जिला प्रशासन महोत्सव के सफल संचालन को लेकर प्रयासरत हैं. महोत्सव का आयोजन 19, 20 और 21 फरवरी को किया जा रहा है. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थो. इसके अलावा ड्रोन कैमरे का भी व्यवस्था की गई थी. स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए मेडिकल टीम भी तैनात थी. साथ ही 30 मजिस्ट्रेट और 1 हजार अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया.
लगातार दूसरे साल इटखोरी महोत्सव में नहीं पहुंचे सीएम
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सीएम हेमंत सोरेन ने इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन से अपना हाथ पीछे खीच लिया हो. इससे पहले भी साल 2021 में इटखोरी महोत्सव आ आयोजन किया था. उस समय भी सीएम के इटखोरी महोत्सव में मां भद्रकाली मंदिर पहुंचने की चर्चा जोरो पर थी. पूरे जिले में पोस्टर – बैनर लगा दिए गए, सीएम के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी. प्रचार-प्रसार में बताया गया कि सीएम हेमंत इटखोरी आने को लेकर उत्सुक हैं. गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता भी अपनी तैयारी में जुट गए थे. बयानों को दौर शुरू हो गया था. लेकिन सीएम हेमंत सोरेन के बारे में उद्घाटन से ठीक पहले से सूचना में मिली को वो कार्यक्रम का उद्घाटन करने नहीं पहुंचेगें. इसके बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.
इसे भी पढ़ें :38 महीने और 25709 ऑपरेशन, झारखंड में लाल आतंक का THE END ?