रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया। प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने वर्ष 2022 में JAC, CBSE और ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। सरकार की ओर से उत्तीर्ण बच्चों को लैपटॉप, मोबाइल सहित 3 से 1 लाख के चेक दिए गए। छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ मुख्यमंत्री ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आयोजित समारोह में देर से आने के लिए मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ सहित अभिभावकों से माफी भी मांगी। फिर उन्होंने कहा है कि सरकार की सोच है कि झारखंड के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का मजबूती के साथ सामना करें और शिक्षा के प्रति अपना उत्साह को बनाए रखें. इसे देखते हुए सरकार ने बिना किसी भेदभाव के बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप जैसे तकनीकी जरूरतों के सामान सहित आर्थिक सहायता दी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न केवल झारखंड बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश के वैसे बच्चे जो राज्य में स्थित शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई कर अव्वल होते हैं, उन्हें भी सम्मानित करेगी। वहीं सम्मान पाकर बच्चे भी काफी उत्साहित हुए।