झारखंड के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एक महिला को नाबालिग लड़कियों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम निशू तियू है, जिसे शनिवार को परसुडीह लोको कॉलोनी से पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान निशू ने स्वीकार किया कि वह इस अपराध में शामिल रही है और उसका काम लड़कियों को रांची में अंजलि कच्छप के पास पहुंचाना था। इसके बदले में उसे 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे।
निशू की मुलाकात अंजलि कच्छप से दिल्ली में हुई थी, जहां वह पहले काम करती थी। वहीं से दोनों ने मिलकर इस घिनौने धंधे को शुरू किया। निशू अंजलि कच्छप को लड़कियों को लाकर देती थी और इसके बदले में उन्हें यात्रा का खर्च और कुछ पैसे मिलते थे। इस अपराध के चलते निशू तियू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अंजलि कच्छप की तलाश में पुलिस जुट गई है।
हाल ही में अंजलि कच्छप एक बच्ची को दिल्ली ले जा रही थी, लेकिन रेल पुलिस ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी महिला फरार हो गई। इस दौरान बरामद बच्ची को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को सख्त सजा मिल सके और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।










