जामताड़ा साइबर थाना को बुधवार को साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली। नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए तीन अंतरजिला साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके पास से 2.95 लाख रुपये नकद, एक चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक सेट ड्रोन, फर्जी सिम कार्ड और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब के अनुसार, गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो की अगुवाई में टीम ने यह छापेमारी की। गिरफ्तार अपराधियों में कमल मंडल, मनोज मंडल और रॉबिन शामिल हैं। ये सभी गिरोह पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में साइबर ठगी के नेटवर्क चला रहे थे। वे एटीएम से नकदी निकालने और फिशिंग के जरिए लोगों को ठगने के अलावा ऐप्स और एपीके बेचकर भी ठगी करते थे।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी साइबर अपराधियों का समर्थन करता था। एसपी वकारिब ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।