दिल्ली में पहाड़गंज में रह रही जापानी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें एक लड़का नाबालिग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होली खेलने के दौरान आरोपियों ने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की उसे रंग लगाया और उसके सिर पर अंडे फोड़ दिये. जापानी लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर किया था. लेकिन, बाद में उसे हटा दिया. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है. दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान करने के लिए जापानी दूतावास से मदद मांगी थी. लेकिन, जापानी दूतावास ने ऐसी किसी भी घटना से अभिन्नता जाहिर की है. दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपियों पर केस दर्ज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि देश की राजधानी में एक विदेशी लड़की के साथ इस तरह की हरकत की गयी है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वे जितनी बार इस वायरल वीडियो को देख रही है, उनका खून खौल रहा है. चाहे कुछ भी हो जाये, छेड़खानी करने वाले एक-एक लंफगें सलाखों के पीछे होंगे.