रांची. भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा के 9 सदस्य प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा। इस दौरान भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, समरी लाल, नवीन जसवाल,सीपी सिंह, समीर उरांव व अन्य मौजूद रहे। राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर निकले प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता दीपक प्रकाश ने कहा कि हम लोगों ने राज्यपाल से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है और ऐसे अधिकारियों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की है। उसने झारखंड के मान सम्मान को बेचने का काम किया है।