रांची. मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में उपविजेता टीम ने अपनी ट्रॉफी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी है। इस मैच में मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने जीत दर्ज की थी और पत्रकार एकादश की टीम उपविजेता रही। इसमें पत्रकार एकादश की ओर से उपकप्तान आनंद मोहन और टीम मैनेजर विनय कुमार (यूएनआई) थे। आज उपविजेता टीम ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को यह ट्रॉफी सौंपी है। इस दौरान अशोक, उदय चौहान, छोटू, निलय, ज्ञान और अखिलेश सिंह (पूर्व महासचिव, प्रेस क्लब) मौजूद रहे। साथ ही मौके पर विधायक इरफान अंसार भी मौजूद थे।