झारखंड झाड़, जंगल, पहाड़, नदी और झरनों की अनोखी कारीगरी का अद्भुत नजारा है. कुदरत ने झारखंड को कई नेमतों से नवाजा है. झारखंड रहस्य का खजाना है, यहां ऐसे कई रहस्य हैं जिनका सुलझना अभी बाकी है. इसी में से एक है रामगढ़ स्थित ‘बरसो पानी’ की गुफा. यहां की खसियत यह है कि तीन बार ताली बजाने या जोर से ‘बरसो पानी’ कहने पर गुफा की छत से पानी टपकने लगता है. बडकागांव प्रखंड के आंगो पंचायत के झिकझोर में स्थित गुफा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. कुदरत के इस करिश्मे को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
जानकार बताते हैं कि आवाज गुफा की छत से टकराती है और इससे कंपन पैदा होता है. और इसी वजह से छत में चिपका पानी एक-एक बूंद कर टपकने लगता है, लेकिन गुफा की छत में पानी का स्रोत कहां है, इसका पता नहीं चल पाया है. इसके लिए काफी खोजबीन भी की गई. लेकिन रहस्य आज भी रहस्य है.
ग्रामीणों की चहात, पर्यटक स्थल का मिले दर्जा
झिकझोर से बरसो पानी तक पहुंचने के लिए एक वर्ष पूर्व पीसीसी सड़क बनाई गई है. पिकनिक करने वालों के लिए यहां एक चबूतरा का निर्माण भी कराया गया है, लेकिन ग्रामीण यहां और सुविधा चाहते हैं. साथ ही पर्यटकस्थल के दर्जे की भी मांग कर रहे हैं. ग्रामीण चहते हैं कि पर्यटकों का फ्लो बढ़े जिससे रोजगार के अवसर पैदा हों.
इसे भी पढ़ें : तमासिन की वो गुफा, जहां होता था देवी-देवताओं का वास, सुंदरता और रहस्य की अनोखी दास्तां