Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में सक्रिय विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, राजधानी रांची में भी हर रोज अच्छी खासी बारिश हो रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में विक्षोभ सक्रिय हुआ है और इसी कारण झारखंड में भी हो रहा है।
मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 अगस्त तक झारखंड में हल्की और मध्यम अथवा भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साहिबगंज, देवघर, दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, चतरा, गढ़वा में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 9 से 10 अगस्त तक पलामू गढ़वा क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।
9 अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश
देवघर जिले में 9 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही बादल और बिजली के खड़कने की भी पूरी संभावना है। देवघर के डीसी ने जिला वासियों से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने की अपील की है साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी को एक्टिव रहने का निर्देश भी जारी किया है। आंधी तूफान के कारण किसी सड़क पर आवागमन बाधित ना हो इस चीज का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़े – ओरमांझी से गोला के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेज, ओरमांझी के पास रोड ब्लॉक