झारखंड के 14 वें चीफ जस्टिस के रूप में उत्तराखंड के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलायी. शपथ लेने के बाद जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने अपना कार्यभार संभाल लिया इससे पहले रविवार को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा शाम को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्प गुच्छ देकर नये चीफ जस्टिस का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह राज्य के कई मंत्री, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, निर्वाचित सदस्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 दिसंबर 2022 को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार से की थी. 2009 में संजय कुमार मिश्रा उड़ीसा हाईकोर्ट का जज बनाया गया था, जिसके बाद उनका ट्रांसफर उत्तराखंड हाईकोर्ट कर दिया गया था. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं.