बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि करीब आ गई है। 10 मई को मतदान होना है और चुनावी नतीजे 13 मई को आएंगे। दक्षिण भारत के इस अहम राज्य में महज 19 दिन बाद वोटिंग होनी है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे। जहां गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और साथ ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को भी खूब घेरा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जरूरी है कि डबल इंजन की सरकार बने। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो और राज्य में भी बीजेपी की सरकार बने।
केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं कर रही राज्य सरकार
अमित शाह ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं करने वाली राज्य सरकारों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जो गरीब कल्याण की योजनाओं को सिर्फ इसलिए लागू नहीं करती हैं कि इसका श्रेय बीजेपी और पीएम मोदी को मिल जाएगा। गृह मंत्री शाह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ ही पं. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को भी घेरा।
सीएम केजरीवाल को डर है कि…
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को नहीं मिल पा रहा। गृह मंत्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल को डर है कि इस योजना को लागू कर दिया तो पीएम मोदी की प्रसिद्धि बढ़ जाएगी। उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने किसान सम्मान निधि के लिए कहा।
पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हो रही केंद्र की योजना
गृह मंत्री शाह ने कहा कि कई साल तक पश्चिम बंगाल के किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित रहे क्योंकि ममता सरकार नहीं चाहती थी कि किसानों के खाते में पीएम मोदी की योजना का चेक जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भी पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हो रही है क्योंकि केंद्र की योजना होने के चलते इसका श्रेय बीजेपी और पीएम मोदी को चला जाएगा।
शाह ने बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा की और कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी एक ही सीट थी। आज हमारी वहां 18 सीटें हैं और आप लिखकर ले लीजिए, 2024 के चुनाव में हम 35 से ज्यादा सीटें जीत कर आएंगे। उन्होंने दिल्ली की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 2014 और 2019, दोनों ही बार सभी लोकसभा सीटें जीतीं।