Karnataka Assembly Elections : कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल का दौर चल रहा है। ताजा घटनाक्रम में जेडीएस के विधायक एटी रामास्वामी और बीजेपी के एनवाई गोपालकृष्ण ने अपनी-अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से रामास्वामी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। एटी रामास्वामी हसन जिले की अर्कलगुड सीट से विधायक थे। वहीं, एनवाई गोपालकृष्ण विजयनगर जिले की कुडलिगी सीट से विधायक थे।
रामास्वामी जेडीएस से विधायक पद का इस्तीफा देने वाले दूसरे विधायक हैं। इससे पहले एसआर श्रीनिवास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके अलावा जेडीएस के एक और विधायक केएम शिवलिंग गौड़ा के भी इस्तीफे चर्चा है और वो भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इन सबके बीच रामास्वामी ने कहा है कि उन्होंने अर्कगुड के विधायक रूप में इस्तीफा दे दिया है।
क्या बोले रामास्वामी?
उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का मौका देने के लिए जेडीएस पार्टी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की और पूरी ईमानदारी के साथ अपने राज्य निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। रामास्वामी ने कहा, “मैंने जेडीएस को नहीं छोड़ा बल्कि पार्टी ने ही मुझे बाहर निकाल दिया। मैं धनबल का शिकार हुआ हूं। मैंने आज आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है।”
गोपालकृष्ण की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा
कुडलिगी से बीजेपी के विधायक गोपालकृष्ण ने भी इस्तीफा दे दिया। ऐसी चर्चा है कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया से मुलाकात भी की थी। वो पहले से ही कांग्रेस में थे। वो चित्रदुर्ग जिले के मोसाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से चार बार (1997, 1999, 2004 और 2008) चुनाव जीत चुके हैं। साल 2018 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वो चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे।