केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। केरेडारी के पूर्व एरिया कमांडर कुख्यात मनमोहन जी, उर्फ सिकेद्र गंझु उर्फ पुरषोत्तम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अभियुक्त पूर्व एरिया कमांडर मनमोहन जी उर्फ सकेन्द्र गंझू पलामू जिला के पिपराटांड थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि इसके विरुद्ध कुल 10 अन्य उग्रवादी कांड दर्ज है। ये पूर्व में सिमरिया- केरेडारी का टीपीसी एरिया कमांडर रहा है। जो पिछले 08 सालों से फरार था।









