खूंटी. पुलिस ने लक्ष्मी आटा कंपनी के मुंशी से लूट की वारदात को 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों से लूटी गयी 77 हजार 130 रुपये, दो मोटरसाइकिल, दाउली एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
अड़की थाना अंतर्गत हेमरोम बाजार के पास से लक्ष्मी आटा कंपनी के मुंशी से अज्ञात अपराधियों द्वारा एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिये गये थे। इस पर खूंटी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गयी 77 हजार 130 रुपये, दो मोटरसाइकिल, दाउली एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है।