कोडरमा में झारखंड बोर्ड 10वीं के हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार और प्रिंस राणा शामिल हैं, जिन्हें क्रमशः मधुपुर और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। प्रिंस राणा व्हाट्सएप ग्रुप ‘JAC अपडेट सर’ का एडमिन था, जहां से प्रश्नपत्र लीक हुआ था। उसने 350 रुपये क्यूआर कोड से मंगाकर कई लोगों को पेपर बेचा था। वहीं, प्रिंस कुमार की भी इस पेपर लीक में अहम भूमिका थी।
इससे पहले, पुलिस ने गिरिडीह के न्यू बरगंडा से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम रोहित कुमार, मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अंशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय और कमलेश कुमार हैं। जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड कमलेश और उसके साथी मुकेश ने प्रश्नपत्र को उस समय लीक किया था, जब इसे गिरिडीह के स्ट्रांग रूम में वाहन से उतारा जा रहा था। कमलेश ने पेपर चोरी करने के बाद इसे सबसे पहले अपनी कथित प्रेमिका को भेजा था, बाद में पैसे लेकर इसे कई लोगों को बेचा गया।
कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच जारी है। जिन लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी, उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रश्नपत्र लीक मामले में शामिल सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और इस घटना की पूरी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।