राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है.रांची सिविल कोर्ट के नए चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट (CJM) के तौर पर सब जज रैंक के न्यायिक पदाधिकारी कृष्ण कांत मिश्रा को नियुक्त किया गया है. कृष्णकांत मिश्रा को रांची सिविल कोर्ट का CJM (चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट) बनाया गया है। इसके साथ ही 18 जिलों में नये चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है।
कृष्ण कांत मिश्रा- रांची CJM, मनोरंजन कुमार 1- खूंटी CJM, आरती माला- धनबाद CJM, मनोरंजन कुमार 2- गुमला CJM, प्रताप चंद्रा- कोडरमा CJM, आनंद सिंह- डालटनगंज CJM, कुमार विपुल- गढ़वा CJM, मनोज कुमार राम- रामगढ़ CJM, कवितांजलि टोप्पो- सरायकेला खरसावां CJM, सौरव कुमार गौतम- गिरिडीह CJM, मनीष कुमार सिंह- सिमडेगा CJM, सिंधु नाथ लाम्य- हजारीबाग CJM, चन्द्र भानू कुमार- जमशेदपुर CJM, मनोज कुमार प्रजापति- देवघर CJM, शिल्पा मूर्मू- पाकुड़ CJM, विश्वनाथ भगत- दुमका CJM और धर्मेंद्र कुमार- साहिबगंज CJM बनाये गये हैं।