बेगूसराय : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुखिया नगीना यादव (Nagina Yadav) की शुक्रवार (21 अप्रैल) की देर रात मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उचस्तरीय जांच की मांग की है। शुक्रवार को दिन में बिहार विधानसभा प्राकल्लन समिति के सभापति सह आरजेडी के वरीय नेता भाई वीरेंद्र का बखरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम था। दिन में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात नगीना यादव अपने घर वापस आ रहे थे। कहा जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।