पटना : सिंगापुर से किडनी का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। इसको लेकर राजद कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। बताया जाता है कि वह शुक्रवार दोपहर दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे। उनकी फ्लाइट शाम में पटना पहुंचेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पटना लौटेंगे।
अखिलेश यादव ने लालू यादव से की मुलाकात
इधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो को मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाकात’।
क्या बोले तेज प्रताप
वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव राजद कार्यालय में घूम-घूम कर कार्याकर्ताओं से बात की। तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के भगवान लालू प्रसाद बिहार आ रहे है। बिहार में तेज और तेजस्वी सत्ता में आए तो पूरा विपक्ष समाप्त हो गया। लालू प्रसाद बिहार आ रहे हैं तो केंद्र का भी सफाया हो जाएगा।










