रांची: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदर्शनकारियों पर राजभवन के पास हुए लाठीचार्ज मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. रिम्स में इलाजरत प्रदर्शनकारियों ने मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में बीजेपी इन लोगों के साथ खड़ी है. सरकार का रवैया हिटलरशाही वाला है. जिसका जवाब जनता देगी.
कल हुआ इनपर लाठीचार्ज
बता दें कि सोमवार को पंचायत सचिवालय संघ अपनी 7 सालों से बकाया वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर राजभवन के समक्ष बैठे था. जहां से ये मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले, जिसपर पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोका. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ा. जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोट आयी.