Desk. पैन कार्ड को आधार कार्ड से अपडेट कराने की आखिरी तारीख नजदीक आ गयी है। 1,000 रुपये के चालान के साथ आप अभी भी 31 मार्च से पहले अपना पैन, आधार से लिंक करा सकते हैं। यदि 31 मार्च तक लिंक नहीं करवा पाये तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। भविष्य में पैन कार्ड को सक्रिय करने के लिए 10,000 रुपये जुर्माना देने होगा।
गौरतलब है कि पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय डॉक्यूमेंट है। ऐसे में अगर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है तो ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड जैसी स्कीम में भी निवेश नहीं कर पाएंगे।
वहीं कुछ लोगों के साथ ऐसी समस्या भी आ सकती है कि वो पैन, आधार से लिंक कराने जा तो रहे हैं, लेकिन उनके इन दोनों डॉक्यूमेंट्स में कुछ डीटेल्स मिसमैच हैं, जिसकी वजह से लिंकिंग में दिक्कत आ रही है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बैकएंड में आपकी डीटेल्स सही हैं, लेकिन फिजिकल पैन या आधार कार्ड के ऊपर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस में कुछ गलत छप गया है, तो ये डीटेल्स सही होंगे, तभी आपका पैन, आधार से लिंक हो पाएगा।