रांची. आर्मी लैंड स्कैम मामले में आईएएस छवि रंजन से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की। अधिकारियों ने करीब उनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ की। रात में 9 बजे छवि रंजन ईडी कार्यालय से बाहर निकले। बता दें कि इस मामले में छवि रंजन को ईडी ने पूछताछ के लिए तीसरी बार समन भेजा था।
राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रहा है। मामले में ईडी ने तीसरी बार आईएएस छवि रंजन को फिर से समन भेजा और पूछताछ के लिए आज यानी 24 अप्रैल को ईडी कार्यालय में 11 बजे तक पेश होने को कहा था। हालांकि इस बार वे ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचे।
बता दें कि ईडी ने इससे पहले छवि रंजन को 17 अप्रैल को समन भेजकर 21 अप्रैल (शुक्रवार) को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, वे नहीं पहुंचे थे। ईडी ने आईएएस छवि रंजन को शुक्रवार को भी समन भेजा था और शुक्रवार को ही शाम करीब 4 बजे ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था, बावजूद वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वहीं, इससे ठीक पहले आईएएस छवि रंजन के वकील ने ईडी दफ्तर पहुंचकर उनके ईडी दफ्तर में पेशी के लिए मई के पहले हफ्ते का कोई समय देने का आग्रह किया था. लेकिन ईडी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।